नवादा, नवम्बर 24 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिले में अगले एक सप्ताह तक मौसम का मिजाज शुष्क बने रहने का पूर्वानुमान है, जिससे रबी फसलों की बुआई में जुटे किसानों को बड़ी राहत मिली है। मौसम विज्ञान केंद्र के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 6 से 7 दिनों तक नवादा जिले समेत पूरे प्रदेश में किसी भी प्रकार की बारिश की संभावना नहीं है, जिससे कृषि कार्यों को बिना किसी रुकावट के जारी रखा जा सकेगा। इस बीच, कहा गया है कि तापमान की प्रवृत्ति के पूर्वानुमान से पता चलता है कि अगले 3 से 4 दिनों के दौरान जिले के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। इसका अर्थ है कि दिन के समय मौसम सामान्यतः ठंड से परे बना रहेगा। हालांकि, सूर्य की तेज धूप के बावजूद हवा में नमी कम होने के कारण मौसम असहज नहीं रहेगा। दिन का यह स्थिर तापमान ...