मधुबनी, अगस्त 29 -- मधेपुर,निज संवाददाता। प्रखंड के नवादा गांव के वार्ड तीन में लगी आग में दो व्यक्तियों का एस्बेस्टस का मवेशी घर सहित करीब तीन लाख की संपत्ति जल गई। आग में तीन मवेशी तथा दो बकरियों की झुलसकर मौत हो गई। वहीं एक गाय व दो बकरी झुलसकर जख्मी है। जबकि एस्बेस्टस के मवेशी घर में रखा हुआ एक बाइक भी जलकर बर्बाद हो गया। इस आग में मवेशी घर, बाइक व मवेशी की हुई मौत मिलाकर करीब तीन लाख की क्षति पीड़ित परिवार को होने का अनुमान है। आग मवेशी घर में जल रहे अलाव से लगने की बात कही जा रही है। आग में उपेंद्र महतो का एक मवेशी व दो बकरी झुलसकर मर गई। वहीं उनका एक गाय व दो बकरी झुलसने से जख्मी है। जबकि आग में किसुनदेव महतो का एक गाय एवं एक बाछी की झुलसने से मौत हो गई। जबकि उनका मवेशी घर में रखा एक बाइक भी जलकर बर्बाद हो गया। वहीं आग लगने के बाद ब...