चतरा, सितम्बर 21 -- कुंदा, प्रतिनिधि। नवादा पंचायत मुखिया भरत यादव ने युवा खिलाड़ियों के प्रति अनोखी पहल करते हुए अपने निजी खर्च से फुटबॉल का वितरण किया। मुखिया ने नवादा गाँव के नवयुवक खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल का वितरण किया है। वही मुखिया ने अपने पंचायत क्षेत्र के लगभग दर्जनों गाँवों में निजी खर्च से खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल बांटे है। इस पहल से युवा खिलाड़ियों में काफी उत्साह है और वे अपने खेल कौशल को विकसित करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। मुखिया की इस पहल से सुदूरवर्ती क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को अपने खेल कौशल को विकसित करने में मदद मिल रहा है।युवा खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों ने मुखिया भरत यादव की पहल की सराहना की है। उन्होंने कहा कि मुखिया की इस पहल से युवा खिलाड़ियों को अपने खेल कौशल विकसित हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...