बांका, जुलाई 24 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। विधान सभा चुनाव के करीब आते ही एक बार फिर रजौन प्रखंड के नवादा बाजार को प्रखंड बनाने की वर्षों पुरानी मांग गरमा गई है। बुधवार को पूर्व विधायक मनीष कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर नवादा बाजार को प्रखंड बनाने की मांग की है। उन्होंने एक मांग पत्र फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपी है। मांग पत्र में उन्होंने कहा है कि बिहार का पहले स्मार्ट विलेज भी प्रस्तावित नवादा बाजार प्रखंड अंतर्गत ही है। मुख्यमंत्री जब यहां प्रगति यात्रा के दौरान स्मार्ट विलेज के उद्घाटन को लेकर पहुंचे थे, तब भी यहां के लोगों ने पूर्व विधायक मनीष कुमार के नेतृत्व नवादा बाजार को प्रखंड बनाने की मांग से संबंधित एक मांग पत्र सौंपी थी। नवादा को प्रखंड बनाने की मांग कोइ नई नहीं है। करीब तीन दशकों से लोग आंदोलन, प्र...