चतरा, जनवरी 15 -- कुंदा, प्रतिनिधि। प्रखंड के नवादा पंचायत स्थित पैक्स कार्यालय में बनी पैक्स गोदाम में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन प्रखण्ड प्रमुख कमला देवी, मुखिया भरत यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया कि धान अधिप्राप्ति केंद्र में पारदर्शी तरीके से खरीदारी होगी और सरकार द्वारा निर्धारित दर पर किसानो को आधार सिडिंग के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि पहले दिन लगभग 101 क्विंटल धान की खरीदारी की गई है,पूरे पारदर्शी तरीके से केंद्र को संचालित किया जाएगा।वही नवादा पंचायत मुखिया भरत यादव ने कहा कि धान अधिप्राप्ति केंद्र खुलने से किसानों को बहुत लाभ होगा और उन्हें अपनी फसल बेचने में सुविधा होगी। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि जयराम भारती, वार्ड सदस्य सतेंद्र या...