नवादा, नवम्बर 23 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। किऊल-गया रेलखंड पर नवादा के पुरानी स्टेशन के प्लेटफार्म से लगभग 50 मीटर की दूरी पर किसी ट्रेन के धक्के से एक 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी। आरपीएफ थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह 10.00 बजे स्टेशन मास्टर नवादा से मिली सूचना पर नवादा स्टेशन के पुरानी बिल्डिंग के दक्षिणी छोर स्थित घटनास्थल पर एक 70 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की लाश बरामद की गयी। घटना की सूचना मिलने से पूर्व नवादा स्टेशन पर गाड़ी संख्या 53404 सुबह 09.05 बजे डाउन लाइन से आई थी। संभावना है कि इसी ट्रेन से यह घटना घटित हुई होगी। रेलवे सुरक्षा बल बाह्य चौकी नवादा के सहायक उप निरीक्षक अमित कुमार घटनास्थल नवादा स्टेशन होम सिग्नल के पास किलोमीटर संख्या 70/40 के पास पहुंचे और छानबीन शुरू की। वहां जीआरपी नवादा के अवर निर...