गोपालगंज, जून 21 -- उचकागांव, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के नवादा परसौनी गांव में बिजली कंपनी की टीम ने छापेमारी कर बिजली चोरी के पांच मामलों का खुलासा किया है। विभाग की ओर से पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार, दो उपभोक्ता मीटर लगे होने के बावजूद बाईपास तार से अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे थे। जबकि एक अन्य कनेक्शन रहते बिना मीटर के सीधे बिजली का इस्तेमाल करते पाया गया। इसके अलावा दो उपभोक्ता, जिनका कनेक्शन पूर्व में बकाया बिल के कारण काटा जा चुका था, बगैर भुगतान किए फिर से चोरी से बिजली का उपयोग करते पाए गए। बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर रूपेश कुमार के आवेदन पर असरार आलम, नईमा खातून, सलमा खातून, समीना खातून और इमामुद्दीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी ...