गोपालगंज, जुलाई 13 -- गोपालगंज। एक संवाददाता सदर प्रखंड के नवादा परसौनी पंचायत भवन में रविवार को आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में माई बहिन सम्मान योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के अधिकार, सम्मान और उनके सामाजिक सशक्तिकरण को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता को गांव-गांव तक पहुंचाना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया और योजना से जुड़ी अपनी राय, अनुभव और सुझाव साझा किए। राजद नेता मोहन गुप्ता ने कहा कि इस योजना के माध्यम से माताओं और बहनों को न सिर्फ सम्मान मिलेगा, बल्कि उनके अधिकारों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाएगी। वहीं प्रखंड अध्यक्ष रहमत अली ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी के बिना समाज का संपूर्ण विकास संभव नहीं है। नवादा परसौनी पंचायत के मुखिया अकलु यादव ने कहा कि यह योजना महिलाओं को जागरूक और स...