भागलपुर, जून 5 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता अब्जूगंज से कटकर बनी नवादा पंचायत के मनरेगा मजदूर काम से वंचित हैं। बुधवार को मजदूर मुखिया बंदना रानी के साथ मनरेगा कार्यालय पहुंच कर पीओ राजीव कमल से मिले। मनरेगा पीओ राजीव कमल ने बताया कि मनरेगा साइट (एमआईएस) पर पंचायत का नाम शो नहीं कर रहा है। जिसके कारण पंचायत मद में काम नहीं हो पा रहा है। जो तकनीकी समस्या है, उसे ठीक करने पूर्व में भी जिला और विभाग को सूचना दी गई है। जिला प्राधिकरण द्वारा विभाग से कई बार समस्या के निदान से संबंधित पत्राचार किया गया है। विभाग ने आस्वस्त किया गया है कि जल्द ही इसका निराकरण कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...