मुजफ्फरपुर, मई 25 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मकसूदपुर उत्क्रमित हाईस्कूल में रविवार को एक दिवसीय राज्यस्तरीय द्वितीय फ्लोरबॉल प्रतियोगिता हुई। इसमें 11 जिलों के बालक वर्ग से 12 और बालिका वर्ग से छह टीमों ने हिस्सा लिया। दोनो वर्गों में मुजफ्फरपुर का नवादा से फाइनल मुकाबला हुआ। दोनों वर्गों में मुजफ्फरपुर को हराकर नवादा की टीम ने खिताब पर कब्जा कर लिया। बालक वर्ग में दरभंगा की टीम और बालिका वर्ग में सीतामढ़ी की टीम तीसरे स्थान पर रही। मनीष कुमार और मो. करार ने रेफरी की भूमिका निभाई। इससे पहले विधायक मुन्ना यादव ने मैच का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस मौके पर तिरहुत शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शक्तिमान सिंह, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामनरेश प्र...