बिहारशरीफ, मई 29 -- नवादा डीएसपी के खिलाफ शेखपुरा कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट हत्या मामले की सुनवाई में गवाही नहीं देने पर जिला जज ने दिया आदेश साल 2020 में कबीरपुर में हुई थी घटना, डीएसपी शेखोपुरसराय में थे थानाध्यक्ष शेखपुरा, निज संवाददाता। शेखपुरा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवन कुमार पाण्डेय की अदालत ने हत्या के एक मामले की सुनवाई के दौरान गवाही नहीं देने पर नवादा के डीएसपी कल्याण आनंद के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है। न्यायालय ने मामले में नवादा एसपी को पत्र भेजकर उचित कार्रवाई करने को कहा है। न्यायालय के लोक अभियोजक शंभु शरण प्रसाद ने बताया कि दो दिसम्बर 2020 को शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव में हेमन्त कुमार उर्फ विकास की हत्या हुई थी। घटना के समय डीएसपी कल्याण आनंद शेखोपुरसराय में थानाध्यक्ष पद पर ...