नवादा, जून 1 -- नवादा। राजेश मंझवेकर नवादा जिले में भी केला की खेती को विस्तार दिया जाएगा। बिहार सरकार के उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय बागवानी मिशन अन्तर्गत टिश्यू कल्चर केला के क्षेत्र विस्तार की योजना बनायी गयी है। इस के तहत वित्तीय वर्ष-2025-26 में नवादा जिला में पूर्व 50 हेक्टेयर रकबा में टिश्यू कल्चर केले की खेती का लक्ष्य तय किया गया है। विभाग द्वारा कुल इकाई लागत का 40 प्रतिशत अनुदान देने का प्रावधान किया गया है। अनुदान के प्रथम वर्ष की राशि कुल 42 हजार रुपए से अनुदानित दर पर टिश्यू कल्चर जी-9, चीनिया, मालभोग प्रजाति के केले के पौधे कृषकों को उपलब्ध कराए जाएंगे। जबकि दूसरे वर्ष के लिए 28 हजार रुपए का अनुदान दिया जाता है। इस प्रकार, कुल 70 हजार रुपए अनुदान के रूप में प्रदान किए जाएंगे। 01 एकड़ केले की खेती से...