नवादा, सितम्बर 11 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिला स्मैश बैडमिंटन चैंपियनशिप समारोहपूर्वक शुरू हो गया। चार दिवसीय मैच का आयोजन इंडोर बैडमिंटन हॉल में हो रहा है। बुधवार को इस आयोजन का उद्घाटन नवादा सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग समेत वरीय उप समाहर्ता सह विशेष कार्य पदाधिकारी राजीव कुमार, खेल पदाधिकारी रवि कुमार तथा डायट के प्रधानाध्यापक, वरिष्ठ खिलाडी एवं उद्यामी श्याम अग्रवाल, वीरेंद्र कुमार व संयोजक सुजीत कुमार ने संयुक्त रूप से किया। राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी गुलशन कुमार के मंच संचालन में आयोजित समारोह में अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग ने कहा कि चैंपियन तब तक खेलते रहते हैं, जब तक वे मंजिल पर नहीं पहुंच जाते। उन्होंने खिलाड़ियों में ऊर्जा भरते हुए कहा कि जब आप गिरो, तो तुरंत उठ कर खड़े हो जाओ। बस चलते रहो, ज़ोर लगाते रहो।...