नवादा, जनवरी 28 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिला दवा विक्रेता संघ के ट्रस्ट भवन में आजीवन ट्रस्टी अरुण भगत, ब्रजेश राय, अनिल प्रसाद एवं हिसुआ के प्रखंड के अध्यक्ष अनिल सिंह सहित तमाम उपस्थित सम्मानित दवा विक्रेताओं ने सामूहिक रूप से झंडोत्तोलन किया। झंडोत्तोलन के बाद ट्रस्ट की मीटिंग हुई, जिसमें ब्रजेश राय, अनिल प्रसाद व लखन प्रसाद को आजीवन ट्रस्टी के लिए सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। सर्व समिति से ब्रजेश राय को ट्रस्ट का संयोजक बनाया गया, जिसके बाद फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। आजीवन ट्रस्टी अरुण भगत को मैनेजिंग ट्रस्टी सर्वसमिति से चुना गया तथा अनिल प्रसाद को कोषाध्यक्ष के लिए चुना गया। ट्रस्ट का नया खाता खोलने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया। मौके पर किराया संबंधी मामले का जल्द से जल्द निष्पादन आजी...