भागलपुर, अप्रैल 10 -- खरीक थाना अंतर्गत मंगलवार की देर रात पुलिस ने नवादा चौक पर चल रहे वाहन जांच अभियान के दौरान तीन युवकों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार तीन युवक पुलिस चेकिंग देख तेजी से भागने लगे। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए चारों ओर से घेराबंदी कर उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया। थानाध्यक्ष पुनि नरेश कुमार ने बताया, तलाशी के दौरान तीनों के पास से दो कट्टा, एक देसी पिस्टल, आठ कारतूस, तीन मोबाइल और बाइक बरामद की। गिरफ्तार युवकों की पहचान इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के अमित कुमार पिता ठगेश भगत, अटल कुमार पिता मनोज राय और रंजीत कुमार पिता संजय राय के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...