मेरठ, नवम्बर 18 -- सरधना। सोमवार सुबह नवादा गांव में गाली गलौज के विरोध में एक युवक को सड़क पर गिराकर डंडों से बुरी तरह पीटा गया। चीख पुकार सुनकर परिजन आए तो आरोपी फरार हो गए। घायल का पुलिस ने सीएचसी में उपचार कराया। पीड़ित पक्ष ने थाने में घटना की तहरीर दी है। टिंकू पुत्र धूम सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि वह दिव्यांग है। सोमवार सुबह वह अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। इसी बीच पड़ोस के युवकों ने मामूली कहासुनी के बाद उसके साथ गाली गलौज कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे सड़क पर गिराकर डंडों से बुरी तरह पीटा। चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। वे उसे थाने ले आए। पुलिस ने उसका सीएचसी में मेडिकल कराया और तहरीर पर जांच में जुट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...