छपरा, मई 5 -- इसुआपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के नवादा गांव के भगवती स्थान परिसर में सोमवार को अखंड अष्टयाम की शुरुआत हुई। जलभरी नवादा मठिया स्थित पोखरा से की गई। जलभरी जुलूस में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, कन्याएं तथा पुरुष श्रद्धालु हाथ में कलश व महावीरी पताखा लेकर जय बजरंगबली, जय श्री राम, हर हर महादेव का जय घोष करते हुए गाजे बाजे के साथ चल रहे थे। श्रद्धालु यज्ञ मंडप से चलकर पूरे गांव की परिक्रमा करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचे। पंडित मंजेश चतुर्वेदी, पंडित राजदेव दुबे,दीनकेश्वर दुबे, चन्द्रभूषण दुबे, बीरेंद्र दुबे,तारकेश्वर दुबे के वैदिक मंत्रोच्चारण से अष्टयाम की शुरुआत की गई। मुख्य यजमान के रूप में छपरा सिविल कोर्ट के वरीय अधिवक्ता राजेंद्र सिंह तथा उनकी धर्मपत्नी कांति देवी थे। जलभरी जुलूस का नेतृत्व गजेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, मंटू...