सीवान, फरवरी 16 -- सिसवन। प्रखंड के नवादा गांव में अखण्ड अष्टयाम एवं संत समागम का आयोजन सीवान। सिसवन प्रखंड के नवादा गांव स्थित मठ में 17 फरवरी 2025 से 72 घंटे के अखण्ड अष्टयाम एवं संत समागम का आयोजन किया जाएगा। इस धार्मिक अनुष्ठान में देशभर से कई संत-महात्माओं के शामिल होने की संभावना है। मठ के महंत हरेश्वर गिरी ने बताया दी गई की कार्यक्रम की शुरुआत 17 फरवरी को सुबह 10 बजे संत महात्माओं के आगमन से होगी। इसके बाद विधिवत पूजा-अर्चना के साथ 72 घंटे का अखण्ड अष्टयाम प्रारंभ होगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए भक्तों और श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...