मधुबनी, सितम्बर 20 -- मधेपुर, निज संवाददाता। मधेपुर थाने के नवादा गांव निवासी 32 वर्षीय नजरे हसनैन को कुछ लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। यह घटना घटना बुधवार को उस वक्त घटित हुई जब युवक अपने पुराने घर पर जा रहे थे। उसी समय आरोपियों ने रास्ते में घेरकर उनकी पिटाई कर दी। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। परिजनों ने नजरे हसनैन को मधेपुर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। इस संबंध में नजरे हसनैन ने मधेपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें गांव के ही बसीर सहित 14 लोगों को नामजद किया गया है। मधेपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य ने बताया कि मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...