नवादा, अप्रैल 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा वासियों को अब जाम से निजात दिलाने के लिए रिंग रोड का निर्माण किए जाने का प्रस्ताव सरकार की ओर से स्वीकृत किया गया है। इस के अनुपालन को लेकर सोमवार को नगर परिषद द्वारा डॉ. गंगा रानी सिन्हा कॉलेज से लेकर मस्तानगंज तक बाइपास बनाने के लिए कार्य का आरम्भ हुआ। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान इसको लेकर लगातार कई बार खबरों का प्रकाशन किया था। इसको लेकर संज्ञान में रखते हुए मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी और पूर्व चेयरमैन संजय साव ने इसे अपनी प्राथमिक सूची में रखा और अंतत: उनकी पहल ने रंग लाया। नगर परिषद की मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी द्वारा सोमवार को स्थलीय निरीक्षण के बाद जेसीबी मशीन से इस पथ के निर्माण की शुरुआत कराई गई। विगत 10 फरवरी को नवादा में प्रगति यात्रा के दौरान पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ...