नवादा, जुलाई 9 -- नवादा से जेडीयू के विधायक रहे कौशल यादव और उनकी पत्नी पूर्णिमा यादव राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में शामिल हो गए। पूर्व डिप्टी सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूदगी में उन्होंने बुधवार को आरजेडी की सदस्यता ली। इस दौरान पूर्व एमएलसी सलमान रागीव भी आरजेडी में शामिल हुए। गौर करने वाली बात है कि यह कार्यक्रम नवादा में ही आयोजित किया गया। कौशल और पूर्णिमा यादव के आरजेडी में आने के कदम को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले तेजस्वी द्वारा राजबल्लभ यादव की काट निकालने के रूप में देखा जा रहा है। अपने भाषण में तेजस्वी ने राजबल्लभ को इशारों-इशारों में नसीहत भी दी। नेता प्रतिपक्ष ने नवादा में आयोजित राजद के मिलन समारोह को संबोधित करते हुए बुधवार को कहा कि नवादा में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कई लोगों को आगे बढ़ाया है। मगर क...