नवादा, अगस्त 11 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खाते में बढ़ी हुई दर पर राशि अंतरण का सीधा प्रसारण किया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खाते में बढ़ी हुई दर 04 सौ रुपए की जगह पर 11 सौ रुपए जुलाई माह की पेंशन राशि के अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रभारी सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग अमरनाथ कुमार ने प्रभारी जिला पदाधिकारी को पौधा देकर स्वागत किया। प्रभारी जिला पदाधिकारी ने बताया कि नवादा जिला अंतर्गत कुल छह तरह की पेंशन योजनाएं संचालित हैं, जिनमें बिहार राज्य निशक्तता पेंशन योजना के तहत 31,715 लाभार्थी, इंदिरा गा...