नवादा, जनवरी 16 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार सरकार की महात्वाकांक्षी गंगा जल उद्वह योजना अब अपने अगले बड़े पड़ाव की ओर बढ़ रही है। गया, बोधगया और राजगीर की सफलता के बाद अब नवादा जिले की प्यास बुझाने की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू हो गई है। वर्ष 2026 तक नवादा सदर और नारदीगंज के निवासियों को न केवल पीने के लिए शुद्ध गंगा जल मिलेगा, बल्कि सिंचाई के लिए भी यह योजना एक नया जीवनदान लेकर आएगी। गंगा जल उद्वह योजना केवल एक सरकारी परियोजना नहीं, बल्कि नवादा के भविष्य की जीवनरेखा है। 2026 का साल नवादा के इतिहास में उस समय के रूप में दर्ज होगा जब सदियों पुरानी जल की समस्या का वैज्ञानिक और स्थायी समाधान जमीन पर उतरेगा। प्रशासन की सक्रियता और सीमांकन की गति को देखते हुए, 27 वार्डों के अलावा शेष नवादा वासी जल्द ही अपने आंगन के नलों में गंगा की ध...