नवादा, अक्टूबर 26 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिला अंतर्गत बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के द्वितीय चरण में 11 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर चुनावी जंग अब पूरी तरह से परवान पर है। नवादा के चुनावी रण में कुल 55 प्रत्याशी डटे हैं, जो अपने-अपने चुनाव चिह्न लेकर मैदान में उतर चुके हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रों में नामांकित कुल 77 प्रत्याशियों में से 18 प्रत्याशियों का नामांकन अस्वीकृत किया गया था, जबकि चार उम्मीदवारों के नाम वापसी के बाद कुल 55 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इन सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। नवादा जिले में कुल 2,169 मतदान केंद्र हैं, जिनके लिए 9,600 मतदान कर्मियों का रैंडमाइजेशन के माध्यम से पूल तैयार किया गया है, जिनमें 7,274 पुरुष एवं 2,326 महिला कर्मी हैं। सभी मतदान कर्मियों का प्रथम चरण का प्...