मथुरा, सितम्बर 9 -- थाना जमुनापार के अंतर्गत कृष्णधाम कॉलोनी स्थित मकान में रह रहे युवक ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुला जांच को नमूने कलेक्ट करा शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। सोमवार शाम कृष्णधाम कॉलोनी,जमुनापार में किराये के मकान में रह रहे नवादा, हाइवे निवासी युवक ललित (25) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। वह गले में फंदा लगाये कमरे के रोशनदान से लटका मिला था। इसकी जानकारी मकान स्वामी आदि मिलने पर पहुंची इलाका पुलिस ने मौके पर पहुंच फोरेंसिक टीम बुलाई। पुलिस टीम कमरे का दरवाजा तोड़ कर अंदर गयी तो युवक कमरे के रोशनदान से रस्सी का फंदा लगा लटके मिला। फोरेंसिक टीम ने जांच को नमूने कलेक्ट किये तो पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक जमुनापार विदेश कुमार ने बताया कि मृतक युवक ए...