हजारीबाग, मई 15 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ प्रखंड के नवादा पंचायत का पांडेडीह टोला करीब दो सप्ताह बाद बिजली से रोशन हुआ। बीते दो मई को टोले का ट्रांसफार्मर जल गया था। जिसके कारण इस भीषण गरमी से लोगों को जीना मुहाल हो गया था। शाम ढ़लते ही अंधेरे में रहने को लोग विवश थे। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र कुमार बरनवाल को दी। उन्होंने सांसद मनीष जायसवाल को समस्या से अवगत कराया। जिसके बाद सांसद के प्रयास से 100 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया। जिसका गुरूवार को सांसद प्रतिनिधि ने फीता काटकर उद्घाटन किया। बिजली आते हीं लोगों ने खुशी का इजहार किया तथा सांसद का आभार जताया। मौके पर मंडल अध्यक्ष केबी मंडल, सुनील मिश्रा, सुनील अकेला, गौतम भारती, राजू श्रीवास्तव, द्वारिका साव, लाटो साव, संतोष साव, भुनेश्वर साव, दिलीप राणा...