नवादा, अगस्त 12 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा के एक एएसआई (सहायक अवर निरीक्षक) की नालंदा में सड़क हादसे में मौत हो गयी। घटना सोमवार की दोपहर करीब दो बजे नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के करौटा-सालेपुर मुख्य मार्ग पर उत्तरा गांव के समीप की बतायी जाती है। मृतक 50 वर्षीय जितेन्द्र कुमार सिंह नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एएसआई के पद पर पिछले तीन वर्षों से पदस्थापित थे। वे मूलत: वैशाली जिले के बिदुपुर के रहने वाले बताये जाते हैं। घटना के वक्त वह विभागीय अनुसंधान कार्य से बाइक से पटना जा रहे थे। इसी बीच अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को रौंद दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय पुलिस द्वारा एएसआई को तत्काल चंडी के रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें बिहारशरीफ अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों न...