बिहारशरीफ, मई 13 -- नवादा के अलावा नालंदा के 4 संस्थानों के छात्र अस्थावां में दे रहे परीक्षा अस्थावां पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा की सेमेस्टर परीक्षा शुरू नवादा, नालंदा और अस्थावां के 4 संस्थानों के 500 छात्र दे रहे परीक्षा 13 से 23 मई तक होगी लिखित परीक्षा, 24 से 28 मई तक प्रायोगिक परीक्षा कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए किए गए हैं कड़े इंतजाम फोटो: परीक्षा: राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान अस्थावां में मंगलवार को परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं। अस्थावां, निज संवाददाता। राज्य प्रावैधिक शिक्षा पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा सेमेस्टर 2, 4 और 6 की परीक्षा राजकीय पॉलिटेक्निक अस्थावां केन्द्र पर मंगलवार से परीक्षा शुरू हो गई है। यह 13 से 23 मई तक चलेगी। इसके बाद 24 से 28 मई तक प्रायोगिक परीक्षा होगी। इसमें चार अलग-अलग संस्थानों राजकीय पॉलिटेक्निक ...