नवादा, नवम्बर 12 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व आम चुनाव में मंगकवार को नवादा जिले की सभी प्रमुख विधानसभा सीटों पर मतदाताओं के साथ-साथ प्रत्याशियों और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। मतदान की स्थिति पर नजर रखने की अति व्यस्तता और थका देने वाली दिनचर्या के बावजूद जिले के निवर्तमान विधायक, पूर्व मंत्री और प्रमुख प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों ने अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर मतदान किया और साथ ही आम जनता को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान, सभी में लोकतंत्र की शान के सम्मान का भाव और भारी उत्साह देखा गया। जिले की सबसे चर्चित सीट नवादा से सबसे पहले दिग्गजों ने मतदान किया। जदयू की प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक विभा देवी ने अपने मत का प्रयोग किया। उनके साथ, उनके पति और पूर्व मंत्र...