हापुड़, जून 22 -- थाना क्षेत्र के गांव नवादा कलां में छह किसानों के खेतों पर लगे नलकूप से लाखों रूपये के स्र्टाटर और तार चोरी हुई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। पीडि़त किसान दीपक, नरेंद्र, जोगेंद्र, परमजीत, सुरेश और ओमवीर सिंह ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि 17 जून को उनके खेत पर स्थित नलकूप से स्र्टाटर और तार चोरी हो गए। किसानों ने कहा कि रात में एक साथ छह स्थानों पर चोरी होने की घटना गंभीर है। जो बेखौफ होकर खेतों में चोरी कर सकते हैं, वह आबादी में पहुंचकर मकानों में भी अपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं। पीडि़तों ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए गांव में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। वहीं, जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार करने की बात कही। थानाध्यक्ष सुमित तोमर का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिप...