नवादा, जुलाई 2 -- नवादा/गोविन्दपुर, हिप्र/निसं नवादा जिले की गोविन्दपुर पुलिस ने एक ऑयल टैंकर से झारखंड के रास्ते तस्करी के लिए बिहार लायी जा रही विदेशी शराब की एक बड़ी खेप जब्त की है। गुप्त सूचना पर पुलिस ने मंगलवार की दोपहर बाद करीब 3:30 बजे टैंकर को गोविन्दपुर थाने के गेट पर जब्त कर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान टैंकर के भीतर बनाये गये तहखाने में रखी भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी। मौके से टैंकर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। तहखाने से 420 कार्टन से अधिक विभिन्न ब्रांडों व साइज की विदेशी शराब बरामद की गयी। सभी शराब चंडीगढ़ निर्मित बतायी जा रही है। इसकी खुले बाजार में कीमत करीब 50 लाख आंकी जा रही है। गिरफ्तार ड्राइवर की पहचान झारखंड के धनबाद के सुरेश तुरी के बेटे उपेन्द्र तुरी के रूप में की गयी है। पुलिस ने टैंकर नंबर बीआर 09 जी...