नवादा, जनवरी 21 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा की पुलिस ने फाइनेंस कम्पनियों व बैंकों से लोन दिलाने के नाम का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी मामले में दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। साइबर पुलिस की एसआईटी ने तकनीकी सर्विलांस व मानवीय आसूचना के आधार पर सोमवार को छापेमारी कर दोनों को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मीरचक गांव में स्थित बधार से दबोच लिया। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे नंबरों के आधार पर पुलिस मीरचक गांव में गत्ते की फैक्ट्री के पास पहुंची और वहां से करीब 200 मीटर दूर बगीचे में छापेमारी की। उस वक्त आरोपितों द्वारा लोगों को फोन कर उनसे ठगी की जा रही थी। गिरफ्तार आरोपितों के पास से छह मोबाइल बरामद की गयी। आरोपितों में स्व. प्रसादी महतो का बेटा आशीष रंजन व स्व. उमेश प्रसाद का बेटा निर्मल कुमार शामिल ...