नवादा, नवम्बर 9 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा में हथियारबंद लुटेरों ने एक ज्वेलरी दुकान से दिनदहाड़े पांच लाख रुपये कीमत के सोने के आभूषण लूट लिये। घटना शनिवार की दोपहर करीब 01:00 बजे एनएच-20 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना बाजार में स्थित राजल्क्ष्मी ज्वेलर्स की बतायी जाती है। दुकान में गहनों के अलावा बर्तनों की भी बिक्री होती थी। घटना के वक्त ज्वेलरी दुकान के संचालक परमात्मा सिंह दुकान में बैठकर हिसाब-किताब कर रहे थे। इसी बीच बाइक से उतरकर एक लुटेरा दुकान के भीतर पहुंचा। जबकि उसका दूसरा स्थित बाइक की ड्राइविंग सीट पर बैठा रहा। दुकान के भीतर पहुंचे लुटेरे ने संचालक से हनुमान जी का लॉकेट दिखाने के लिए बोला। दुकानदार ने उसे थोड़ी देर रूकने के लिए कहा और हिसाब करने में जुटा रहा। उस वक्त दुकान की तिजोरी खुली हुई थी। इस बीच लुटेरा ...