रांची, जून 11 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज क्षेत्र के नवाडीह हेसालोंग मार्ग में खराब रेलवे क्रॉसिंग गेट दुर्घटना को आमंत्रणदे रहा है। यह क्रॉसिंग मैकलुस्कीगंज पिपरवार रेल लाइन पर नवाडीह और जेनेट एकेडमी हेसालोंग के बीच स्थित है। इस रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ियों के आवागमन के समय बंद करने के लिए इलेक्ट्रोनिक गेट लगाया गया है, लेकिन जब से यह बैरियर गेट बना है तबसे यह चालू नहीं हो पाया है। हालात यह है कि इस क्रोसिंग से मालगाड़ियों के आवागमन के समय एक गेटमैन स्वयं खड़ा होकर दोनो तरफ से आने वाले गाड़ियों को रोकता है और मालगाड़ी के जाने के बाद इस क्रॉसिंग पर अन्य गाड़ियों का आना जाना होता है। इस मार्ग पर प्रतिदिन काफी संख्या के दो पहिया,चार पहिया वाहनों के अलावा काफी संख्या में स्कूली बच्चों का आवागमन होता है। ऐसे में मालगाड़ी के पार होने के...