रांची, अगस्त 11 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाडीह गांव के किसान इन दिनों मवेशी चोरों से परेशान हैं। चोर रात के अंधेरे में मवेशियों को चोरी कर ले जा रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में सुरेश,जितेंद्र,संकर गंझू और चमन महतो सहित कई ग्रामीणों के दर्जनों मवेशी चोरी हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चोर रात का फायदा उठाकर गाय- बैल आदि पालतू जानवरों को गायब कर रहे हैं, जिससे गांव में किसान के समक्ष परेशानी उत्पन्न हो गया है। किसानों ने बताया कि खेती-बाड़ी का समय होने के कारण मवेशियों की चोरी से भारी नुकसान हो रहा है। इस महंगाई के दौर में किसानों के लिए खेती बारी के लिए बड़ी मुश्किल से मवेशी खरीदते हैं, ऐसे में मवेशियों की चोरी से किसानों की चिंता बढ़ने लगी है कि इसी तरह चोरी होते रहा तो किसानों के लिए खेती बारी करना मु...