गुमला, सितम्बर 30 -- घाघरा, प्रतिनिधि । घाघरा के नवाडीह खेल मैदान में न्यू सितारा फुटबॉल क्लब हेठ आदर के तत्वावधान में आयोजित चार दिनी फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन सोमवार को हुआ। फाइनल मुकाबले में मिंज ब्रदर्स चट्टी और जय सरना किसी से नहीं डरना की टीमें आमने-सामने थी। जिसमें जय सरना टीम ने 2-1 से जीत हासिल कर चैंपियन बनी। इससे पूर्व बतौर मुख्य अतिथि सीआरपीएफ डीआईजी रविंद्र भगत, विशिष्ट अतिथि कल्याण पदाधिकारी गणेश राम महतो, पूर्व मुखिया राजीव उरांव समेत अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। रविंद्र भगत ने कहा कि खेल अनुशासन और भाईचारे का प्रतीक है। जो युवाओं में टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देता है।अतिथियों ने प्रथम से चतुर्थ स्थान तक आने वाली टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम ...