गुमला, दिसम्बर 1 -- घाघरा। घाघरा प्रखंड के नवाडीह निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी की गुमशुदगी को लेकर घाघरा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, उसकी बेटी 26 नवंबर की सुबह लगभग छह बजे घर से निकली थी, जिसके बाद वह अब तक वापस नहीं लौटी। पिता ने अपने स्तर पर सगे-संबंधियों और आसपास के परिचितों से जानकारी जुटाने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने थाना में आवेदन देकर बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...