नई दिल्ली, मई 14 -- भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने वाले नवाज नामक युवक को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला था जिसमें उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर पर बम गिराने की बात कही थी। वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि वीडियो में नवाज यह सवाल करता नजर आया कि "पाकिस्तान ने अब तक प्रधानमंत्री के घर पर बम क्यों नहीं गिराया।" वीडियो को भड़काऊ और राष्ट्रविरोधी करार देते हुए पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और तकनीकी निगरानी के बाद आरोपी को बेंगलुरु के बंडेपल्या इलाके में स्थित एक पीजी से गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि नवाज मूल रूप से इलेक्ट्रॉनिक सिटी का रहने वाला है और पेशे से कंप्यूटर मैकेनिक है। गिरफ्तारी के बाद उस...