प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 29 -- प्रतापगढ़। संगम इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को आयोजित समारोह में विद्यालय प्रबंधन की ओर से 10वीं और 12वीं परीक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले मेधावियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के संस्थापक पूर्व सांसद संगमलाल गुप्ता और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र ने बतौर मुख्य अतिथि मेधावियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में 10वीं में सर्वोच्च अंक पाने वाले शांतनु शर्मा, शहान नसीम, अक्षांस पाल, अभिनव जायसवाल, अभिनव पांडेय, आशी कपूर, सूर्यांश द्विवेदी, मान्या चतुर्वेदी रहीं। इसी तरह 12वीं में सर्वाधिक अंक पाने वाले अंशिका तिवारी, अंश श्रीवास्तव, धारिणी मिश्रा, अनुभव सिंह, देवांश श्रीवास्तव, अलंकृता मिश्रा, सेलानी सिंह, वेदांत त्रिपाठी, शांभवी, अर्पित यादव, पलक ज...