प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 3 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। वीणा पाणि शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज में शनिवार को कॉलेज प्रबंधन की ओर से समारोह हुआ। इसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक पाने वाले मेधावियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। पट्टी इलाके के मुजाही बाजार में स्थित वीणा पाणि शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज की इंटरमीडिएट की तीन छात्राओं ने जिला टॉपरों की सूची में स्थान हासिल किया था। शनिवार को कॉलेज प्रबंधक प्रदीप कुमार सिंह व सतीश कुमार सिंह ने छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. पंकज सिंह चिकित्साधिकारी, विशेष अतिथि जितेन्द्र बहादुर सिंह, राजेश कुमार त्रिपाठी, प्रधानाचार्य रणजीत सिंह ने मेधावियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल दिया। सम्मानित होने वालों में इंटरमीडिएट की छात्रा कीर्ति चौरसिया, नंदनी चौर...