नई दिल्ली, जुलाई 15 -- नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के बेहतरीन और जबरदस्त एक्टर में से एक हैं। उनकी फिल्मों ने हमेशा सबका दिल जीता है। अब नवाजुद्दीन की बेटी अपने पिता की तरह एक शानदार एक्टर बनने की राह पर हैं। दरअसल, नवाजुद्दीन ने अपनी बेटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें उनकी 15 साल की बेटी शोरा परफॉर्म कर रही हैं। इस वीडियो पर शोरा को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है कि नवाजुद्दीन को भी गर्व होगा।क्या है नवाजुद्दीन का पोस्ट नवाजुद्दीन ने दरअसल, इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया जिसमें शोरा किसी दूसरे परफॉर्मर के साथ इंग्लिश भाशा में एक सीन परफॉर्म कर रही हैं। इस वीडियो पर सारा फोकस सिर्फ शोरा पर है। उनकी डायलॉग डिलीवरी और एक्सप्रेशन काफी जबरदस्त हैं। एक्टर ने वीडियो शेयर कर लिखा, 'क्या मैं आ सकता हूं...पहला सीन।'लोगों के रिए...