लखनऊ, अगस्त 7 -- भाजपा एमएलसी इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि नवाचार ही भविष्य की नींव है। हमें गर्व है कि उत्तर प्रदेश अब सिर्फ कृषि या सांस्कृतिक समृद्धि ही नहीं, बल्कि तकनीकी और उद्यमशीलता के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। गुरुवार को एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ईएआई) द्वारा कानपुर रोड स्थित आनंदी मैजिक वर्ल्ड में 'स्पॉटलाइट: एमर्जिंग टेक्नोलॉजी लांच पैड कार्यक्रम में उन्होंने युवा उद्यमिता को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि निरंतर नवाचार ही एक आधुनिक और विकसित अर्थव्यवस्था को आकार देने की कुंजी है। फ्री मार्केट प्रतिस्पर्धा, उत्पाद नवाचार और सेवा उत्कृष्टता भविष्य है। ऐसे मंच युवाओं को प्रेरणा और दिशा देने का काम करते हैं। ईएआई के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि कहा कि हमारा उद्देश्य भारत के उभरते इनोवेटर्स को शहरी और...