देहरादून, जनवरी 15 -- नवाचार और उद्यमिता के माध्यम से पहाड़ी क्षेत्रों से होने वाले पलायन को रोका जा सकता है। उन्होंने युवाओं की प्रतिभा पर विश्वास जताते हुए कहा कि ऐसे केंद्र राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे। ये बात कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने गुरुवार को उत्तरांचल विवि में राज्य के पहले अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर के आनलाइन उद्धाटन के अवसर पर कही। विवि के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र जोशी ने कहा कि यह केंद्र उत्तराखंड के युवाओं के लिए नवाचार, स्टार्टअप और पारंपरिक ज्ञान को आधुनिक तकनीक से जोड़ने का सशक्त मंच बनेगा। उन्होंने कहा कि एसीआईसी युवाओं को आवश्यक बुनियादी ढांचा, मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ाएगा। कुलपति प्रो. धरम बुद्धि ने विश्वविद्यालय में विकसित हो रहे स्टार्टअप इकोसिस्टम के...