चाईबासा, नवम्बर 10 -- मझगांव।पश्चिमीसिंहभूम जिले के मझगांव प्रखंड अंतर्गत तड़ापाई गांव के महिला किसान पारंपरिक खेती से अलग नवाचार के सहारे (कोगढा) लौकी सब्जी की अच्छी खेती कर रहे हैं।इससे न केवल उनकी अच्छी कमाई हो रही है, बल्कि उनसे प्रेरित होकर आसपास के गांवों के लोग भी इसकी खेती के लिए प्रेरित हो रहे हैं।महिला किसान मांगी कुल्डी का कहना है कि तीन चार महीने में लौकी (कद्दू) के पौधे तैयार हो जाते हैं और फसल देने लगते हैं।लौकी की खेती गांव में सबसे पहले शुरू करने वाले किसान ने बताया कि हम करीब इसी वर्ष से सब्जी की खेती कर रहे हैं। इस वर्ष 6 एकड़ में लौकी की खेती की है।वही प्रदान संस्था चाईबासा के पंकज तांती व हाटगम्हारीया प्रखंड़ रुईया,सरडीहा गांव के किसान तडापाई पहुँचकर खेती की विधि से अवगत हुए। एक लाख 70 हजार रुपये का आया खर्च,6 एकड़ में लौक...