बागपत, सितम्बर 25 -- जनपद के प्रभारी मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने बुधवार को राजकीय पॉलिटेक्निक किरठल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से विभिन्न शैक्षणिक एवं तकनीकी विषयों पर संवाद स्थापित किया, साथ ही उनसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत के संकल्प में सक्रिय भागीदार बनने का आह्वान किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि देश की भावी दिशा और दशा का निर्धारण आज के युवा करेंगे और इसके लिए तकनीकी शिक्षा, नवाचार और स्वदेशी उत्पादों के विकास पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने छात्रों से कहा कि केवल नौकरी ढूंढ़ने वाले न बनें, बल्कि नौकरी देने वाले बनें। इस दिशा में सरकार की विभिन्न योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, स्टार्टअप इंडिया, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना आदि युवाओं को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने क...