लखनऊ, मई 1 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश में युवाओं को अपना स्टार्टअप स्थापित करने और नवाचार के लिए अब इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी (आईआईटी), रुड़की मदद करेगा। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों की मदद से युवाओं को स्टार्टअप, नवाचार व उच्च तकनीकी का प्रशिक्षण दिलाएगा। गुरुवार को इस संबंध में दोनों के बीच एमओयू किया गया। जिसके माध्यम से युवाओं को और बेहतर ढंग से कौशल विकास का प्रशिक्षण मिलेगा। वह नव प्रयोगों के साथ ही खुद का उद्यम भी आसानी से स्थापित कर सकें इस पर पूरा जोर दिया जाएगा। उप्र कौशल विकास मिशन की अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह व संयुक्त निदेशक मयंक गंगवार ने बताया कि विद्यार्थियों के कौशल उन्नयन, नवीन प्रौद्योगिकी, स्टार्टअप विकास और संयुक्त परियोजनाओं पर दोनों संस्थान आपस में मिलकर काम करेंगे। विद्यार...