महाराजगंज, जनवरी 3 -- चौक बाजार, हिंदुस्तान संवाद। दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार में शुक्रवार को विज्ञान, नवाचार व करियर पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दिग्विजयनाथ बालिका इंटर कॉलेज एवं दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। इस दौरान मुख्य वक्ता महाराणा प्रताप इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गोरखपुर के इंजीनियर दर्शन श्रीवास्तव ने कहा कि नवाचार के लिए सजग होना आज के समय में अत्यंत आवश्यक है। जानने की इच्छा ही विज्ञान है और जितना अधिक विज्ञान को सीखेंगे व उसका उपयोग करेंगे, उतना ही बेहतर करियर का निर्माण कर सकेंगे। उन्होंने छात्रों को मोबाइल फोन का उपयोग केवल उपयोगिता और सीखने के उद्देश्य से करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जीवन में सवाल होना ज...