उन्नाव, अगस्त 29 -- उन्नाव। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में नवाचार मेले में शिक्षिका डॉ. प्रज्ञा त्रिवेदी विजेता बनी। कार्यक्रम में जनपद के प्रत्येक ब्लॉक से पांच-पांच शिक्षकों ने हिस्सा लेकर अपने-अपने शैक्षिक नवाचार प्रस्तुत किए। जिसमें बीघापुर ब्लॉक में तैनात शिक्षिका प्रज्ञा ने विज्ञान शिक्षण को रोचक एवं प्रभावी बनाने के लिए कहानी आधारित शिक्षण पर नवाचार प्रस्तुत किया। उनके प्रस्तुतिकरण को निर्णायक मंडल ने सर्वश्रेष्ठ मनाने हुए पहला स्थान दिया। कार्यक्रम प्रभारी प्रवक्ता अमित रॉय ने बताया कि यह मेला प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है, जिसमें प्रतिभागी शिक्षक पीपीटी के माध्यम से नवाचार प्रस्तुत करते हैं। प्राचार्य डॉ. अमिता सिंह ने विजेता शिक्षिका को सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...