बुलंदशहर, जुलाई 17 -- शहजादपुर कनेनी ग्राम पंचायत में बनाए गए ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन, माडल ग्राम एवं स्वच्छता, नवाचार प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र का जिलाधिकारी श्रुति ने निरीक्षण किया। साथ ही वहां ठोस एवं तरह अपशिष्ट प्रबंधन के लिए अपनाई जा रही विधियों की जानकारी ली। जिलाधिकारी श्रुति बुधवार को शहजादपुर कनेनी स्थित अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र पर पहुंचीं। जहां जानकारी लेने के बाद उन्होंने कहा कि ग्रामीण इस केंद्र के जरिए क्षेत्रों में ठोस, तरल अपशिष्ट का समुचित रुप से निस्तारण हो सकेगा। इस केंद्र में 14 ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के माडल हैं। जिसमें ग्रे वाटर के लिए साक पिट माडल, ग्रे वाटर के लिए मैजिक पिट एवं परिवर्तित मैजिक पिट माडल, व्यक्तिगत शौचालय के लिए ट्विन लीच पिट, ट्विन लीच पिट प्रणाली के लिए पिट कवर, वर्मी कम्पोस्टिंग, विंड्रो कम...