पटना, नवम्बर 27 -- बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नवाचार प्रशासन के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और इसे सभी विभागों को अपनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इससे राज्य में एक कुशल, पारदर्शी और परिणाम आधारित प्रशासनिक संस्कृति को मजबूत किया जा सकेगा। गुरुवार को मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में मुख्य सचिवालय स्थित सभागार में नवाचार प्रशासन पर बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंदर ने एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभाग में चल रहे नवाचार प्रशासन के कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने 'स्वच्छ कार्यालय, कुशल प्रशासन का दर्पण है' के मूलमंत्र पर बल देते हुए कहा कि एक स्वच्छ कार्यस्थल कर्मचारियों को श्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्रेरित करता ...